यात्रा के अगले पड़ाव में सोनप्रयाग से हम लोग निकले श्री बद्रीनाथ की तरफ.. वैसे दोनो जगहों के लिए रास्ता हरिद्वार की तरफ से जाने पर रुद्रप्रयाग से अलग होता लेकिन हम लोग वापसी में कुंड से उखीमठ,चोपता वैली,केदारनाथ रिज़र्व नेशनल पार्क, केदारनाथ हिरन वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी व गोपेश्वर महादेव होते हुए चमोली में जा के रुद्रप्रयाग की तरफ से आने वाले NH7 में जा मिले और श्री बद्रीनाथ धाम तक पहुचे। कुंड से चमोली तक के सफर में घने जंगल व एकदम सुहाने मौसम से रूबरू हुए, चोपता एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जंहा बहुत सी एक्टिविटीज हेतु कैम्प और रिसॉर्ट्स मौजूद हैं। (Must Visit) जैसे जैसे आगे बढ़ते गए सड़क बनाने का काम ज़ोरों पर दिखा और धूल व उमस भी मिलती रही साथ ही डीजल व पेट्रोल के लिए घण्टों जाम में भी फंसे रहे। आप भी पर्याप्त समय लेकर ही होटल/रिसॉर्ट्स की एडवांस बुकिंग करें। Day 6 बद्री विशाल जी के दर पर.. होटल में रूम बुक कर सारे सामान रख, हम लोग रास्ते भर की थकान मिटाने और तरो ताज़ा होने पहुंचे तप्त/गर्म कुंड जंहा ज़मीन से निकलते हुए सल्फरयुक्त गर्म पानी से हुआ स्ना...