Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

केदारनाथ से बद्रीनाथ की ओर..

यात्रा के अगले पड़ाव में सोनप्रयाग से हम लोग निकले श्री बद्रीनाथ की तरफ.. वैसे दोनो जगहों के लिए रास्ता हरिद्वार की तरफ से जाने पर रुद्रप्रयाग से अलग होता लेकिन हम लोग वापसी में कुंड से उखीमठ,चोपता वैली,केदारनाथ रिज़र्व नेशनल पार्क, केदारनाथ हिरन वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी व गोपेश्वर महादेव होते हुए चमोली में जा के रुद्रप्रयाग की तरफ से आने वाले NH7 में जा मिले और श्री बद्रीनाथ धाम तक पहुचे। कुंड से चमोली तक के सफर में घने जंगल व एकदम सुहाने मौसम से रूबरू हुए, चोपता एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जंहा बहुत सी एक्टिविटीज हेतु कैम्प और रिसॉर्ट्स मौजूद हैं। (Must Visit) जैसे जैसे आगे बढ़ते गए सड़क बनाने का काम ज़ोरों पर दिखा और धूल व उमस भी मिलती रही साथ ही डीजल व पेट्रोल के लिए घण्टों जाम में भी फंसे रहे। आप भी पर्याप्त समय लेकर ही होटल/रिसॉर्ट्स की एडवांस बुकिंग करें। Day 6 बद्री विशाल जी के दर पर.. होटल में रूम बुक कर सारे सामान रख, हम लोग रास्ते भर की थकान मिटाने और तरो ताज़ा होने पहुंचे तप्त/गर्म कुंड जंहा ज़मीन से निकलते हुए सल्फरयुक्त गर्म पानी से हुआ स्ना...

केदारनाथ धाम की यात्रा

केदारनाथ धाम यात्रा के पहले पड़ाव में सोनभद्र से प्रयागराज (UPSRTC की बस द्वारा) व प्रयाग राज से हरिद्वार (भारतीय रेल द्वारा) पहुचा गया, हरिद्वार एक आश्रम में मामूली सहयोग राशि देकर रात्रि विश्राम हुआ और अगले दिन सीतापुर (सोन प्रयाग से थोड़ा पहले, फाटा से थोड़ा आगे) तक का सफर प्राइवेट टैक्सी द्वारा तय किया गया और सीतापुर के एक होटल/लॉज में रात्रि विश्राम कर अगली सुबह गौरी कुंड से बाबा केदारनाथ जी के लिए यात्रा प्रारंभ की गई। Day 1,2,3 I would like to add that all the non-centric pics of nature are taken on a moving vehicle by using Canon EOS 1300D & Selfies as well as personalised pics by Infinix Note 5 Day 4 Early Morning..यात्रा की शुरुआत..गौरी कुंड से पैदल श्री केदारनाथ धाम तक, भीमबली तक पहुचते पहुचते सारी एनर्जी खत्म और मजबूर हो के खच्चर/घोड़ा लेना पड़ा, जंहा सरकारी रेट ₹ 1250 था लेकिन अनभिज्ञता के कारण ₹ 2000 देने पड़े, इसलिए आप नीचे से ही घोड़ा/खच्चर ले लें जंहा इस बार का निर्धारित किराया ₹ 2300 है। वापसी के समय भले ही पैदल आ जाएं। उसस...